पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के एक्टिव केसों के मामले में बुधवार को एक बार फिर गिरावट आई है. मंगलवार को जहां बिहार में कुल 73 एक्टिव केस थे तो वहीं यह आंकड़ा बुधवार को 65 पर पहुंच गया. मंगलवार और बुधवार के बीच बिहार में कोरोना वायरस के कुल सात नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 15 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. कल गुरुवार को बिहार में ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ (Mega Vaccination Drive) भी चलाया जाएगा.


छह जिलों से मिले कुल सात नए मरीज


बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में एक, मुंगेर में एक, मधेपुरा में एक, नवादा में एक, रोहतास में दो और सारण में एक मामला सामने आया है. वहीं पटना की बात करें तो यहां से एक भी मरीज नहीं मिला है. यानी बिहार के 38 जिलों में मंगलवार और बुधवार के बीच छह जिलों से मिलाकर सिर्फ सात नए मरीज मिले हैं.


बुधवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर



  • स्वस्थ हुए मरीज- 15

  • कोविड की जांच- 1,51,963

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,128

  • रिकवरी रेट- 98.66 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 65


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव कल


गौरतलब हो कि इसी सप्ताह सोमवार को जनता दरबार (Janata Darbar) कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा था कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के पर राज्य में ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ चलाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि हमने छह महीने में छह करोड़ डोज कोरोना टीका देने का टारगेट रखा है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका है, ऐसे में सबको सचेत रहना होगा. कोरोना के साथ ही दूसरी अन्य बीमारियों को लेकर भी सबको अलर्ट रहने की जरूरत है.



यह भी पढ़ें- 


बिहारः बैंक की गलती से खाते में आए 5.5 लाख, शख्स ने कहा- अब वापस क्यों? PM मोदी ने मुझे पहली किस्त दी


Bihar News: रेलवे ट्रैक पर ‘हीरो’ बनकर बाइक दौड़ा रहे थे बक्सर के दो युवक, पीछे से पहुंच गई ट्रेन, पड़े लेने के देने