Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 06 नए केस, पटना से ही आ रहे सबसे अधिक मरीज, देखें लिस्ट
Corona Virus Case Bihar: बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है. 24 घंटे में दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं. सबसे अधिक पटना से ही मामले आ रहे हैं.
पटनाः बिहार में हर दिन अब कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए केस मिल रहे हैं. सबसे अधिक राजधानी पटना से ही मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें बिहार में शनिवार से लेकर रविवार के बीच जांच के बाद छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें चार लोग तो सिर्फ पटना जिले से हैं. इसके पहले की भी रिपोर्ट में पटना से ही अधिक केस आए हैं. रविवार को आए इस छह नए केसों को मिलाकर बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हो गई है.
रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में चार, वैशाली में एक और सिवान में एक मरीज मिला है. 24 घंटे में दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं. शनिवार से लेकर रविवार के बीच बिहार में 1,67,405 लोगों की जांच की गई है. अब तक बिहार में 7,14,192 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का एडमिट कार्ड, जान लें महत्वपूर्ण बातें
रविवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-02
- कोविड की जांच-1,67,405
- अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,192
- एक्टिव मरीज-85
एक सप्ताह के एक्टिव केस को देखें
- 13 दिसंबर को एक्टिव केस- 84
- 14 दिसंबर को एक्टिव केस- 92
- 15 दिसंबर को एक्टिव केस- 87
- 16 दिसंबर को एक्टिव केस- 83
- 17 दिसंबर को एक्टिव केस- 81
- 18 दिसंबर को एक्टिव केस- 81
- 19 दिसंबर को एक्टिव केस- 85
एक सप्ताह में इस तरह आते रहे केस
- 13 दिसंबर को नए मरीज- 06
- 14 दिसंबर को नए मरीज- 16
- 15दिसंबर को नए मरीज- 05
- 16दिसंबर को नए मरीज- 05
- 17दिसंबर को नए मरीज- 08
- 18दिसंबर को नए मरीज- 06
- 19दिसंबर को नए मरीज- 06
(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)
ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बता दें कि बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन (Coronavirus Guidelines Bihar) भी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा