Bihar Corona Update: क्या है बिहार में कोरोना की स्थिति? एक्टिव मरीज घटे, पटना में कम हुआ केस तो पूर्णिया पर 'ग्रहण'
बिहार में 24 घंटे में 1,013 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पटना में 64 तो पूर्णिया में 142 नए केस मिले हैं. बिहार के शेखपुरा जिले में एक भी केस नहीं मिला है. एक्टिव मरीजों की संख्या 3,390 है.
पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो लगभग हर चीज में कमी आई है. हर दिन आने वाले नए मरीजों की संख्या घटी है. वहीं, तीसरी लहर की शुरुआत में एक्टिव केस में जिस तरह से अचानक बढ़ोतरी होने लगी थी उसी तरह अब कमी भी आई है. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में प्रदेश में 655 नए केस पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 3,390 हो गई है.
सबसे अधिक पूर्णिया में मिले केस
बिहार में 24 घंटे में 1,013 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पटना में 64 तो पूर्णिया में 142 नए केस मिले हैं. पूर्णिया को छोड़कर हर जिले में नए मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार के शेखपुरा जिले में एक भी केस नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पीएमसी बैंक फ्रॉड का मुख्य आरोपी रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार, कनाडा भागने की तैयारी में था दलजीत सिंह
अब तक ठीक हो चुके हैं आठ लाख से अधिक लोग
बता दें कि राज्य में अब तक 8,10,458 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.11 है. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलों में कमी आई है.
गुरुवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 1,013
- एक्टिव मरीज - 3,390
- रिकवरी रेट -98.11
- 24 घंटे में मिले मरीज – 655
- 24 घंटे में सैंपल की जांच –1,45,899
बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस
- 03 फरवरी- 655
- 02 फरवरी- 799
- 01 फरवरी- 824
- 31 जनवरी- 748
- 30 जनवरी- 1,238
- 29 जनवरी- 1,302
- 28 जनवरी- 1,654
यह भी पढ़ें- रिमांड होम यौन शोषण मामलाः पटना पहुंचीं 'निर्भया' केस की वकील सीमा समृद्धि, समाज कल्याण विभाग पर लगाया बड़ा आरोप