Bihar Corona Update: अलर्ट! दुबई से पटना लौटे पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव, अब खंगाले जा रहे हैं कांटैक्ट हिस्ट्री
करीब दस दिन पहले यह परिवार दुबई से पटना किसी आयोजन में शामिल होने आया है. परिवार के लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. दंपति के बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है.
![Bihar Corona Update: अलर्ट! दुबई से पटना लौटे पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव, अब खंगाले जा रहे हैं कांटैक्ट हिस्ट्री Bihar Corona Update: two people corona positive who returned from Dubai to Patna, contact history is being investigated ann Bihar Corona Update: अलर्ट! दुबई से पटना लौटे पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव, अब खंगाले जा रहे हैं कांटैक्ट हिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/be88fd7028b839a84ab30cf9e25cbd9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Bihar Update: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के दस्तक देने के बाद विदेश से आए लोगों की तेजी से जांच की जा रही है. इसी क्रम में पटना में एक परिवार के चार लोगों में पति-पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, उनके सीधे संपर्क में आए सात लोगों समेत पूरे परिवार के नमूने दोबारा आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं.
बताया कि करीब दस दिन पहले यह परिवार दुबई से पटना किसी आयोजन में शामिल होने आया है. परिवार के लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. कांटैक्ट हिस्ट्री तलाश कर जांच कराई जाएगी. सिविल सर्जन डॉक्टर विभा कुमार सिंह ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि केंद्र ने 17 नवंबर के बाद विदेश से पटना आए 570 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है. इनमें 50 प्रतिशत की जांच नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें- SVU Bihar: रिश्वतखोरी या आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैसे करेंगे शिकायत? देख लें नंबर और सही जानकारी
बिहार में ओमिक्रोन को लेकर बिहार में पहले ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्य के सभी जिलों में संक्रमण के इस नए वैरिएंट की रोकथाम के संबंध में जिलास्तर पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिलों में पहले से बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एंव कोविड केयर सेंटर में लगे बेड और उपकरणों की साफ-सफाई कर क्रियाशील करने के आदेश दिए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा सके.
रविवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज- 02
- कोविड की जांच- 1,82,526
- अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,14,121
- एक्टिव मरीज- 25
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
आईजीआईएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग
विदेश से भारत लौटने वाले बिहार के प्रवासियों की सूची जिलावार प्रतिदिन भेजी जा रही है. सूची के आधार पर चिह्नित व्यक्तियों से फोन पर संपर्क कर और उनके घर पर स्वास्थ्यकर्मियों को भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है. विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच करना सुनिश्चित की जा रही है. विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की जांच पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर की जा रही है. कम से कम पांच प्रतिशत यात्रियों के आरपटीपीसीआर जांच के लिए रैंडम सैंपल संग्रह करने के लिए कहा गया है, जबकि अधिक से अधिक रैपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी. कोविड जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उस यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार के हाजीपुर में 3 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद BJP और RJD एकजुट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर दी ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)