पटनाः बिहार में कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट जारी है. बीते 24 घंटों में बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) के पांच नए केस आए हैं. इनमें तीन पटना और दो सिवान के हैं. इसके साथ ही छह लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है. एक्टिव केसों में अगर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो संख्या 84 से लेकर 92 तक रही. वहीं नए मरीजों के बारे में जानें तो एक सप्ताह में सबसे अधिक 14 दिसंबर को 16 नए केस मिले थे.  


सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार से लेकर सोमवार के बीच बिहार में 1,05,914 लोगों की जांच की गई है. अब तक बिहार में 7,14,198 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है. वहीं 84 एक्टिव केस हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet: आज वाल्मीकिनगर में CM नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट की बैठक, बगहा को दिया जा सकता है राजस्व जिले का दर्जा


पांच जनवरी तक जारी है नई गाइडलाइन


बता दें कि बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन (Coronavirus Guidelines Bihar) भी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिया है.


सोमवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज-06

  • कोविड की जांच-1,05,914 

  • अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,198 

  • एक्टिव मरीज-84


एक सप्ताह के एक्टिव केस को देखें



  • 13 दिसंबर को एक्टिव केस- 84

  • 14 दिसंबर को एक्टिव केस- 92

  • 15 दिसंबर को एक्टिव केस- 87

  • 16 दिसंबर को एक्टिव केस- 83

  • 17 दिसंबर को एक्टिव केस- 81

  • 18 दिसंबर को एक्टिव केस- 81

  • 19 दिसंबर को एक्टिव केस- 85

  • 20 दिसंबर को एक्टिव केस- 84


एक सप्ताह में इस तरह आते रहे केस



  • 14 दिसंबर को नए मरीज- 16

  • 15दिसंबर को नए मरीज- 05

  • 16दिसंबर को नए मरीज- 05

  • 17दिसंबर को नए मरीज- 08

  • 18दिसंबर को नए मरीज- 06

  • 19दिसंबर को नए मरीज- 06

  • 20 दिसंबर को नए मरीज- 05


(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: ठंड से ठिठुरे पटना के लोग, गया में 4.1 डिग्री तक पहुंचा तापमान, इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप