Bihar Corona Updates: पिछले 24 घंटे 21 लोगों की कोरोना ने ली जान, मृतकों में बच्ची भी शामिल
बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4786 मामले सामने आए हैं, जिससे वर्तमान में राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23,724 हो गयी है. पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है और तेजी से फैल रही है. बिहार में रोजाना कोरोना के सैकड़ोंं नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना से कुल 21 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 16 साल की बच्ची भी शामिल है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1651 हो गयी है. ये आंकड़े डराने वाले हैं, अगर अब भी संभला नहीं गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है.
पीएमसीएच में चार लोगों की हुई मौत
बिहार में बुधवार को जिन 21 लोगों की मौत हुई है, उनमें 11 मृतक पटना के हैं. इनमें सीआईडी के अधिकारी, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और समेत अन्य शामिल हैं. मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में पटना के पीएमसीएच में 4, एनएमसीएच में 3 और एम्स पटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. गया में दो और सुपौल में एक मरीज के दम तोड़ने की सूचना है.
समाज कल्याण मंत्री कोरोना संक्रमित
इधर, बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चैतन्य 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं.
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4786 मामले सामने आए हैं, जिससे वर्तमान में राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23,724 हो गयी है. पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'चोर' दरवाजे से आई सरकार नहीं मानती है सलाह
सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?