Nitish Kumar Corona Vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आज है 70वां जन्मदिन
सीएम नीतीश ने पटना के आईजीआईएमएस वैक्सीन की पहली डोज ली है. डोज लेने के बाद वे 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन में रहेंगे.
![Nitish Kumar Corona Vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आज है 70वां जन्मदिन Bihar Corona Vaccination CM Nitish Kumar Take COVID-19 Vaccine ann Nitish Kumar Corona Vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आज है 70वां जन्मदिन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/01131719/Screenshot_2021-03-01-13-26-47-703_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है. सीएम नीतीश ने पटना के आईजीआईएमएस में वैक्सीन की पहली डोज ली है. डोज लेने के बाद वे 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन में रहेंगे. उनके साथ दो अन्य मंत्री ने भी वैक्सीन लगवाई है.
आज है सीएम नीतीश का 70वां जन्मदिन
बता दें कि आज मुख्यमंत्री का 70वां जन्मदिन भी है. ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव के साथ ही सीएम नीतीश पूरे आवाम को एक संदेश दिया है कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और इसे लेने से किसी प्रकार की समस्या नहीं है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. वहीं, बिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी आज वैक्सीन लगवाएंगे.
निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में दी जाएगी वैक्सीन
गौरतलब है कि बिहार में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. वहीं, इस चरण में पूरे बिहार के 50 निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. हालांकि, इन अस्पतालों में लगने वाली वैक्सीन का खर्च सरकार ही देगी. सीएम नीतीश सोमवार को खुद मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का एलान किया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में फ्री होगा कोरोना वैक्सीनेशन, प्राइवेट अस्पतालों में भी सरकार करेगी इंतजाम- नीतीश कुमार बिहार: दारोगा हत्याकांड में थानाध्यक्ष और SI की भूमिका संदिग्ध, SP ने दोनों को किया निलंबितट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)