पटनाः बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 5.95 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 99.99 फीसद टीका की पहली खुराक दे दी गई है. बिहार में अब तक 5 करोड़ 94 लाख 78 हजार 618 कोरोना टीका की पहली डोज दे दी गई है. कोरोना टीका की दूसरी डोज के लिए 18 जनवरी तक योग्य लाभार्थियों में 90.8 फीसद की खुराक दे दी गई है. राज्य में अब तक चार करोड़ 48 लाख 86 हजार 824 कोरोना टीके की दूसरी डोज दी गई है. मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर ने दी है.


वयस्कों के टीकाकरण का लक्ष्य लगभग पूरा


अनिमेष पराशर ने कहा कि प्रदेश में अब तक 18 साल से अधिक उम्र के वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है. किशोरों के टीकाकरण में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है. यहां अब तक 34.67 फीसदी टीका दिया जा चुका है. 15 से 18 वर्ष के 83 लाख 46 हजार लाभार्थियों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 28 लाख 93 हजार 236 लाभार्थियों को कोरोना की टीका की पहली खुराक दी गई है.   


यह भी पढ़ें- बिहारः सुशील कुमार मोदी ने कहा- हिम्मत है तो RJD करे यह काम, यह सुन भड़कीं लालू यादव की बेटी, पलटकर दिया जवाब


26 जनवरी से पहले सभी किशोरों को टीका देने का लक्ष्य


राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर ने कहा कि 26 जनवरी के पहले 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए राज्य में दो दिन विशेष टीकाकरण अभियान का भी संचालन होगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिलों में जिला स्तरीय और प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है. 26 जनवरी को जिले में पूर्ण टीकाकरण करने पर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे.  


यह भी पढ़ें- Omicron Cases in Bihar: बिहार में ओमिक्रोन के 40 नए मामले, इसके पहले एक साथ मिल चुके हैं 27 केस, यहां देखें अपडेट