बिहार: 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, CM नीतीश ने किया एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा."
पटना: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है. ये प्रकिया 1 मई, 2021 से शुरू की जाएगी. केंद्र सरकार के इस एलान के बाद लगातार ये सवाल उठ रहा था कि इस घोषणा के आलोक में बिहार सरकार की क्या प्लानिंग है? ऐसे में सभी कयासों पर विराम लगाते हुए ये स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी की मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बात का एलान खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. नीतीश कुमार ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा." बता दें कि फिलहाल देश भर में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है.
18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 2021
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान एनडीए गठबंधन का हिस्सा बीजेपी ने सत्ता में आने पर बिहार वासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था. ऐसे में सत्ता में आने के बाद सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में 18 साल से अधिक उम्र को लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का एलान किया गया है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना मरीजों की मदद के लिए RJD ने बनाई डॉक्टरों की टीम, तेजस्वी यादव ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर
CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, संजय जायसवाल के 'नाइट कर्फ्यू' वाले बयान पर किया पलटवार