Bihar Corona: पटना में इन दो सेंटरों पर 24×7 लगेगी वैक्सीन, स्लॉट बुक करने के चक्कर से मिलेगा छुटकारा
वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 साल के लोगों और 45 से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. 18 से 44 साल के लोगों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्री-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है.
पटना: बिहार में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके इसके लिए अब पटना प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन और दिन 24 घंटे वैक्सीन देने की व्यवस्था की है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24×7 टीकाकरण के लिए दो केंद्रों का चयन कर लिया है.
इन दो सेंटरों पर 24×7 लगेगी वैक्सीन
पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी. जिलाधिकारी ने दोनों केंद्रों का भ्रमण कर टीकाकरण की 24×7 व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए तीन पालियों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन टीम (डॉक्टर, एएनएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर) की प्रतिनियुक्ति की गई है.
वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 साल के लोगों और 45 से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. 18 से 44 साल के लोगों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्री-रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है. वहीं, शाम 5:00 बजे से दूसरे दिन 9:00 बजे तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.
45 से अधिक उम्र वालों का ऑन स्पॉट टीकाकरण
18 से 44 साल के लोगों को दिन में 9 बजे से 5 बजे तक टीकाकरण के लिए अपना निबंधन करा कर निर्धारित स्लॉट के अनुसार केंद्र पर टीकाकरण के लिए जाना है. जबकि शाम 5:00 बजे से दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे तक ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. साथ ही 45 प्लस वाले व्यक्तियों के लिए ऑन स्पॉट निबंधन और टीकाकरण की व्यवस्था है. दोनों केंद्रों पर पहले और दूसरे डोज के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि टीकाकरण में पटना जिला का राज्य स्तर पर पहला स्थान कायम है. इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में संचालित टीकाकरण अभियान का नियमित अनुश्रवण और समीक्षा कर प्रतिदिन के कार्यों में प्रगति लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये देगी सरकार
नीतीश सरकार पर लालू यादव और राबड़ी देवी का 'डबल अटैक', स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर साधा निशाना