पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की थी. 1 मई से ये प्रक्रिया शुरू जा चुकी है. केंद्र की घोषणा के बार बिहार की नीतीश सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है. लेकिन वैक्सीन की अनुपलब्धता की वजह से सूबे में 1 मई से ये प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी.
स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से ट्वीट में कहा गया, "18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण 9 मई, 2021 से शुरू होगी. टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए."
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया, " खुद को पंजीकृत करें और कोविड-19 टीकाकरण के लिए अपने स्लॉट बुक करें. बिहार सरकार ने 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की 3.5 लाख खुराक प्राप्त की है."
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 1,07,153 सैम्पल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना के 13,466 नए मामले आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 2410 मामले राजधानी पटना में मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 4,49,063 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1,15,066 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.16 है.
यह भी पढ़ें -
बेटी ने दफन की मां की लाश, अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, पिता की चार दिन पहले हुई थी मौत
एंबुलेंस विवाद: पप्पू यादव और राजीव प्रताप रुडी ने ABP न्यूज पर रखा अपना पक्ष, जानें- क्या कहा?