गया: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस एक बार फिर से मिलने लगे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सोमवार की शाम तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये तीनों विदेशी नागरिक हैं. थाईलैंड के तीन पर्यटकों की कोरोना जांच कराई गई थी. रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है. गया में अब तक थाईलैंड के सात पर्यटक कोरोना संक्रमित हैं. तीन दिन पहले गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की गई थी.
दो दिन पहले मिले थे चार पॉजिटिव केस
दरअसल गया में लगातार विदेशी पर्यटकों का आना जारी है. इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. दो दिन पूर्व एयरपोर्ट पर ही पर्यटकों की कोरोना जांच में चार विदेशी पॉजिटिव मिले थे. जिले में अब कुल कोरोना के सात एक्टिव मरीज हो गए हैं. सभी कोरोना संक्रमित थाईलैंड के हैं जो बोधगया पहुंचे हैं.
गया के सिविल सर्जन ने क्या कहा?
इस मामले में गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम थाईलैंड के तीन विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पूर्व थाईलैंड के चार पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. संक्रमित पर्यटकों में कोई विशेष लक्षण नहीं है. पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कोरोना के नए वेरिएंट की जांच होगी. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल पटना भेजा गया है.
सीएम ने कहा कि सभी संक्रमित पर्यटकों को बोधगया मठ में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में वो हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरूक होने की जरूरत है. बता दें कि 27 जनवरी से बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाना है. ऐसे में बोधगया में कोरोना के विदेशी पर्यटक के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.
यह भी पढ़ें- RJD Minister Threat: कौन है दीपक पांडेय और पप्पू त्रिपाठी? मंत्री आलोक कुमार मेहता को दी जान से मारने की धमकी