Bihar Corona Update: बिहार में एक तरफ जहां चौथी लहर से बचने को लेकर उपाय और तैयारी की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सरकार की चिंता बढ़ा सकती है. हालांकि अभी हर दिन आने वाले कोरोना के नए मरीजों की संख्या बहुत कम है लेकिन बीते 12 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक्टिव केस डबल हो गए हैं. यह चिंताजनक है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते सोमवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सात नए केस मिले हैं जिसमें से अकेले पटना से चार केस हैं. 24 घंटे में कुल छह लोगों ने इस बीमारी को मात दी है. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या प्रदेश में 59 हो गई है. वहीं 28 अप्रैल तक बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 थी. यानी 12 दिन में कोरोना वायरस के मरीज करीब दोगुना हो गए.
पटना में सबसे अधिक केस
बता दें कि अभी जो कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं उनकी संख्या कम है. किसी दिन चार तो किसी दिन छह से सात केस ही मिल रहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि इनमें ज्यादातर जो केस हैं वो राजधानी पटना से ही आए हैं. बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो इसका पता चलेगा. 9 मई को कुल सात केस आए जिसमें से पटना में अकेले चार मिले. आठ मई को कुल 10 केस मिले जिसमें से पटना से अकेले आठ मामले थे.
सोमवार को आए आंकड़ों को एक नजर में देखें
- बिहार में एक्टिव केस- 59
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए- 06
- 24 घंटे में कुल जांच- 62,306
- बिहार में रिकवरी रेट प्रतिशत- 98.517
- अब तक कितने लोग ठीक हुए- 8,18,317
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश ने कह दी ‘मन की बात’, धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात को बताया खास