Bihar Coronavirus: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह निकले कोरोना पॉजिटिव, NMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी संक्रमित
अबतक नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 275 डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर काफी तेजी से फैल रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिल रहे हैं. कोरोना को लेकर खबर आ रही है कि बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के अधीक्षक और उपाधीक्षक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अबतक नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 275 डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. दोनों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर की है.
कई नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत बिहार के कई नेता और मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), रेणु देवी (Renu devi), अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary), अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey), नालंदा सांसद समेत कुछ अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कई मंत्रियों ने तो खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने जांच करवाई है और वो पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की भी अपील की है.
सीएम आवास के 30 से अधिक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के खतरे को ही ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम और समाज सुधार कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं, कई अन्य सामूहिक आयोजनों को भी रद्द किया गया है. बता दें कि हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना में तो बुधवार को एक जार से अधिक केस आए हैं.
यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Birthday: केक खिलाने के लिए खूब हुई धक्का-मुक्की, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं रखा ख्याल, देखें VIDEO