Bihar Coronavirus: बिहार के गया में मिला कोरोना का मरीज, पहले से टीबी से ग्रसित, रिपोर्ट के बाद ANMMCH में हड़कंप
Gaya News: मरीज को सेंट्रल जेल से इलाज के लिए लाया गया है. गया में 78 दिनों के बाद संक्रमित मरीज मिला है. अंतिम बार 4 जनवरी 2023 को थाईलैंड और कंबोडिया के दो विदेशी संक्रमित मिले थे.
![Bihar Coronavirus: बिहार के गया में मिला कोरोना का मरीज, पहले से टीबी से ग्रसित, रिपोर्ट के बाद ANMMCH में हड़कंप Bihar Coronavirus Positive Patient Found in Gaya ANMMCH Already Suffering from TB ann Bihar Coronavirus: बिहार के गया में मिला कोरोना का मरीज, पहले से टीबी से ग्रसित, रिपोर्ट के बाद ANMMCH में हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/0372789b67253196bba592adc07620e51679543566674169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus News: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट की एंट्री हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अब बिहार में भी फिर कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. बिहार के गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Anugrah Narayan Magadh Medical College Hospital) में बुधवार (22 मार्च) को 78 दिनों के बाद फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. पिछले 21 मार्च को गया सेंट्रल जेल से टीबी के 60 वर्षीय कैदी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके पहले दो विदेशी मिले थे कोरोना पॉजिटिव
बताया जाता है कि जिस दिन कैदी को इलाज के लिए लाया गया था उसी दिन कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया था. जांच की रिपोर्ट बुधवार को आई. इसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इस वर्ष अंतिम बार चार जनवरी 2023 को थाईलैंड और कंबोडिया के दो विदेशी संक्रमित मिले थे. अब करीब 78 दिनों के बाद बुधवार को कोरोना का पहला संक्रमित मरीज मिला है.
रिपोर्ट आने के बाद दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट
इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) के अधीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्व से ही एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मी और मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया था. टीबी के एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. चिकित्सक ने कहा कि पैनिक होने की नहीं बल्कि जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की जरूरत है. इधर कोरोना मरीज मिलने के बाद अस्पाताल में स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट और सावधान रहने के लिए कहा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)