Bihar Corona Update: 24 घंटे में 107 लोगों की कोरोना से मौत, 23 जिलों में सौ से भी कम मिले पॉजिटिव मरीज
पटना के बाद मुजफ्फरपुर में मिले सबसे अधिक मरीज, बिहार में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691.रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में 24 घंटे में मिले 4,002 नए संक्रमित.
पटना: प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. एक समय था जब सिर्फ पटना जिले में अकेले चार हजार मरीज मिलते थे अब यही आंकड़ा पूरे बिहार का हो गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 4,002 नए मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 40,691 हो गई है. हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में 1,32,590 सैंपल की जांच की गई है. कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ दर बढ़कर 93.44 फीसद हो गया है. मार्च 2020 से अब तक राज्य में 4,549 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
पटना के बाद मुजफ्फरपुर में मिले सबसे अधिक मरीज
रविवार को पटना जिले से 895 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 और पश्चिमी चंपारण में 117 संक्रमित मिले हैं.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 23, 2021
Update of the day.
➡️ 4002 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 22nd May.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 40,691.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/4lcjpzYXtc
बिहार के 23 जिले जहां मिले 100 से भी कम संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 38 में 23 जिले ऐसे हैं जहां नए पॉजिटिव की संख्या सौ से कम हो गई है. अरवल में 28, औरंगाबाद में 72, बांका में 30, भोजपुर में 36, बक्सर में 53, दरभंगा में 96, ईस्ट चंपारण में 97, जमुई में 32, जहानाबाद में 09, कैमूर में 23, खगड़िया में 49, किशनगंज में 78, लखीसराय में 64, मधुबनी में 88, मुंगेर में 38, नालंदा में 86, नवादा में 38, रोहतास में 26, सारण में 72, शेखपुरा में 18, शिवहर में 39, सीतामढ़ी में 53, और सिवान में 70 संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- कोविड से अनाथ बच्चों की लें शिक्षा की जिम्मेदारी
बिहारः पटना के बिहटा में 7 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट शुरू, एक दिन में 35 टन जंबो सिलेंडर होगा तैयार