Bihar Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मंगलवार को कुल 2,362 मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 14,770 हो गई है. हालांकि इसके पहले सोमवार को 1,821 संक्रमित ही मिले थे.
मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना में 284, पूर्णिया में 253 और समस्तीपुर में 206 नए केस मिले हैं. वहीं ईस्ट चंपारण में 119, मधुबनी में 101, मुजफ्फरपुर में 112 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बाकि जिलों में 100 से कम की संख्या में केस आए हैं. सोमवार और मंगलवार के बीच राज्य में 1,50,134 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में रिकवरी दर 96.69 है. 24 घंटे में बिहार में 2,420 लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 7,88,737 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कू कर कहा- ‘आप सब के सहयोग से बिहार में 11 करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं.’
यह भी पढ़ें- Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने फहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई
मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 2,420
- एक्टिव मरीज - 14,770
- रिकवरी रेट - 96.69
- 24 घंटे में मिले मरीज – 2,362
- 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,50,134
बीते पांच दिनों में इस तरह कम हुए एक्टिव केस
- 25 जनवरी- 14,770
- 24 जनवरी- 14,833
- 23 जनवरी- 17,848
- 22 जनवरी- 19,578
- 21 जनवरी- 22,775
बीते पांच दिनों में इस तरह आए नए केस
- 25 जनवरी- 2,362
- 24 जनवरी- 1,821
- 23 जनवरी- 2,768
- 22 जनवरी- 3003
- 21 जनवरी- 3,009
यह भी पढ़ें- 73rd Republic Day: पटना के गांधी मैदान में आज 8 विभागों की निकलेगी झांकी, महावीर मंदिर समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ी