Bihar Coronavirus Update: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में एक्टिव केस 111, 24 घंटे में मिले 57 मरीज
Coronavirus News: राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 236 तक पहुंच गई है. पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. पटना में बुधवार को भी 30 से ज्यादा नए मामले सामने आए.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है. राज्य में जांच के दौरान मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. छह अप्रैल को राज्य में 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी तो आठ अप्रैल को 46 नए मरीज सामने आए थे. इसी प्रकार 10 अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के 38 मामले सामने आए थे, जबकि 12 अप्रैल को 57 नए मामले सामने आए.
बिहार में एक्टिव केस 236
नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 236 तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा बुधवार (12 अप्रैल) शाम तक का है. इधर, पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. पटना में बुधवार को भी 30 से ज्यादा नए मामले सामने आए. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है.
इस बीच, विभाग का कहना है कि अधिकांश मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ रही है. घर में ही वे रह रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दो दिन पूर्व कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
जरूरत पड़ी तो बढ़ाए जाएंगे बेड
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए हाल ही में मॉक ड्रिल भी हुआ था. पटना एम्स, आईजीआईएमएस में बेड भी तैयार किए गए हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो बेडों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Indepth Story: जीतन राम मांझी भी पलटी मारने में नहीं करते देरी, अमित शाह से मुलाकात के हैं सियासी मायने? | बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

