(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Corona Update: गोपालगंज में 56 तो पटना में 57 नए संक्रमित मरीज मिले, कम हो रहे एक्टिव केस
बिहार में बीते 24 घंटे में 813 लोगों ने कोरोना को हराया, अब तक 7,04,075 संक्रमित मरीज हो चुके स्वस्थ.रिकवरी रेट बढ़कर 98.07 प्रतिशत हुई, 24 घंटे में 1,15,280 लोगों की कराई गई कोरोना वायरस की जांच.
पटनाः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को बिहार में कोरोना वायरस के 410 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक पटना में 57 तो गोपालगंज में 56 मरीज मिले हैं. वहीं अन्य जिलों में इन दोनों के मुकाबले कम मामले हैं. इसके पहले यानी सोमवार (14 जून) को सिर्फ 324 मरीज ही मिले थे.
पटना में हैं सबसे अधिक एक्टिव मरीज
मंगलवार की शाम चार बजे आई स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,359 है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस पटना जिले में हैं. राजधानी पटना में 440, दरभंगा में 279, सुपौल में 274, सारण में 209 और गोपालगंज में 213 एक्टिव मरीजों की संख्या है. बाकी अन्य जिलों में 200 से कम एक्टिव मरीज हैं.
बिहार में बीते 24 घंटे में 813 लोगों ने कोरोना को हराया है. अब तक 7,04,075 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 98.07 प्रतिशत हो गई है. बिहार में 24 घंटे में 1,15,280 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.
देखें किस जिले में कितने नए संक्रमित मिले
बता दें कि मंगलवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें पटना में 57 और गोपालगंज में 56 नए मामले सामने आए हैं. बाकी जिलों में इनकी तुलना कम केस मिले हैं. अररिया में 04, अरवल में 06, बांक में 02, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 04, भोजपुर में 02, बक्सर में 02, दरभंगा में 12, ईस्ट चंपारण में 06, गया में 05, जमुई में 05, जहानाबाद में 01, कटिहार में 12, खगड़िया में 14 मामले मिले हैं.
इसके अलावा किशनगंज में 17, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 10, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 11, नालंदा में 07, नवादा में 07, पूर्णिया में 22, रोहतास में 09, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 06, सारण में 18, शेखपुरा में 01, शिवहर में 02, सीतामढ़ी में 02, सिवान में 11, सुपौल में 25, वैशाली में 06 और वेस्ट चंपारण में 03 नए मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः निगरानी की टीम ने CMR के सहायक गोदाम मैनेजर को किया गिरफ्तार, ले रहा था 25 हजार रुपये घूस