(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में कोरोना वायरस के 1,062 नए मामले, मरने वालों का आंकड़ा 981 तक पहुंचा
राज्य में अब तक कुल 1,90,256 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 94.24 प्रतिशत पहुंच गया है.
पटना: बिहार में कोरोना के शुक्रवार को 1,062 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,01,887 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 1,90,256 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,454 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
राज्य में अब तक कुल 1,90,256 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 94.24 प्रतिशत पहुंच गया है.
बिहार में शुक्रवार को कोरेाना के 1,062 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना के 226, अररिया के 48, बांका के 23, भागलपुर के 50, गया के 17, गोपालगंज के 26, जमुई के 13 तथा पूर्णिया के 50 मरीज शामिल हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 10,649 सक्रिय मरीज हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,17,151 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 981 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को पकड़ा, पानी पिलाया, परिवार से मिलवाया और फिर... NEET 2020 Result: ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक हासिल किए, ऐसी है टॉपर की सफलता की कहानी