पटना: बिहार में हर दिन मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या अब एक हजार के भी नीचे आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बिहार में सिर्फ 920 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बीते पांच जून को 1,007 और चार जून को 991 मरीज मिले थे. इस बार के लगाए गए लॉकडाउन के बाद यह सबसे आंकड़ा है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या नौ हजार के नीचे आ गई है.


24 घंटे में 1,799 लोगों ने कोरोना को हराया


रविवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी की गई उसके अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में 1,799 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 8,707 हो गई है. अब तक 6,99,028 संक्रमित मरीज इससे ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.02 प्रतिशत हो गई है. बिहार में कुल 1,08,933 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.


देखें किस जिले में मिले कितने नए संक्रमित


रविवार को अररिया में 32, अरवल में 08, औरंगाबाद में 09, बांका में 04, भागलपुर में 24, भोजपुर में 09, बक्सर में 07, ईस्ट चंपारण में 32, जमुई में 08, जहानाबाद में 01, कैमूर में 07, खगड़िया में 06, किशनगंज में 44, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 52, मुंगेर में 29, नवादा में 09, रोहतास में 05, सहरसा में 22 और सारण में 25 नए संक्रमित मरीज मिले.


पटना में मिले नए 87 नए कोरोना के मरीज


इसके अलावा दरभंगा में 49, सुपौल में 56, समस्तीपुर में 14, पूर्णिया में 48, मुजफ्फरपुर में 50, नालंदा में 20, वैशाली में 23, शिवहर में 08, सीतामढ़ी में 07, गया में 24, वेस्ट चंपारण में 07, सिवान में 18, गोपालगंज में 39, कटिहार में 50, पटना में 87 और बेगूसराय में 34 नए मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या, कर्ज में लिए गए रुपये नहीं लौटाने को लेकर हुआ था विवाद


बिहारः कैमूर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पकड़े गए अवैध हथियार, तीन सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार