Bihar Coronavirus Update: 20 दिनों के बाद दस हजार से नीचे पहुंचा एक्टिव केस, पटना में 221 नए मामले, देखें अपने जिलों का हाल
Coronavirus News: बेगूसराय में 102, ईस्ट चंपारण में 116 और सुपौल में 165 मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक 7,99,308 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
![Bihar Coronavirus Update: 20 दिनों के बाद दस हजार से नीचे पहुंचा एक्टिव केस, पटना में 221 नए मामले, देखें अपने जिलों का हाल Bihar Coronavirus Update: After 20 days active cases reached below ten thousand in bihar, 221 new cases in Patna, see list ann Bihar Coronavirus Update: 20 दिनों के बाद दस हजार से नीचे पहुंचा एक्टिव केस, पटना में 221 नए मामले, देखें अपने जिलों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/fd7fbb6d68d1b4f6338278be17668a54_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में 20 दिनों बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आई. आठ जनवरी को एक्टिव केस 12,311 था वहीं बीते शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक्टिव केस 8,993 तक आ गया है. पटना में 221 नए मामले आए हैं. वहीं, बेगूसराय में 102, ईस्ट चंपारण में 116 और सुपौल में 165 मरीज मिले हैं. वहीं बाकि जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही है.
2,976 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ
शुक्रवार को प्रदेश में कुल 1,654 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके पहले गुरुवार को 1,034 केस ही आए थे. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2,976 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं. राज्य में 1,52,084 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में अब तक 7,99,308 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 28, 2022
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,52,084 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,99,308 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 8993 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.42 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/2zGS67Kf8o
बिहार में रिकवरी रेट 97.42%
वहीं, दूसरी ओर बिहार में कोरोना वायरस के रिकवरी रेट में भी तेजी आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब रिकवरी रेट 97.42% हो गया है. इसके पहले गुरुवार तक 97.25% था. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलो में कमी आई है.
शुक्रवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 2,976
- एक्टिव मरीज - 8,993
- रिकवरी रेट - 97.42
- 24 घंटे में मिले मरीज – 1,654
- 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,52,084
बीते पांच दिनों में इस तरह आए नए केस
- 28 जनवरी- 1,654
- 27 जनवरी- 1,034
- 26 जनवरी- 2,120
- 25 जनवरी- 2,362
- 24 जनवरी- 1,821
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)