पटना: बिहार में 20 दिनों बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आई. आठ जनवरी को एक्टिव केस 12,311 था वहीं बीते शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक्टिव केस 8,993 तक आ गया है. पटना में 221 नए मामले आए हैं. वहीं, बेगूसराय में 102, ईस्ट चंपारण में 116 और सुपौल में 165 मरीज मिले हैं. वहीं बाकि जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही है.


2,976 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ


शुक्रवार को प्रदेश में कुल 1,654 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके पहले गुरुवार को 1,034 केस ही आए थे. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2,976 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं. राज्य में 1,52,084 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में अब तक 7,99,308 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.






यह भी पढ़ें- Patna News: फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ा दिए होश, CISF के जवानों ने जाने से रोका


बिहार में रिकवरी रेट 97.42%


वहीं, दूसरी ओर बिहार में कोरोना वायरस के रिकवरी रेट में भी तेजी आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब रिकवरी रेट 97.42% हो गया है. इसके पहले गुरुवार तक 97.25% था. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलो में कमी आई है.


शुक्रवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 2,976

  • एक्टिव मरीज - 8,993

  • रिकवरी रेट - 97.42

  • 24 घंटे में मिले मरीज – 1,654

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,52,084


बीते पांच दिनों में इस तरह आए नए केस 



  • 28 जनवरी- 1,654

  • 27 जनवरी- 1,034

  • 26 जनवरी- 2,120

  • 25 जनवरी- 2,362

  • 24 जनवरी- 1,821


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में कोल्ड डे को लेकर चेतावनी, सर्द हवा से पारे में आई गिरावट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी