पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मरीज पटना में बढ़े हैं. बुधवार को पटना में 336 नए मरीज मिले जबकि इसके पहले मंगलवार को 284 केस दर्ज किए गए थे. हालांकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है. 30 हजार से ऊपर गए एक्टिव केस अब अचानक से कम हो गए हैं. बुधवार को प्रदेश में कुल 2,120 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही बिहार में कुल एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 12,596 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 4,287 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं.
चार कोरोना संक्रमितों की गई जान
बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 336 नए मरीजों के साथ राजधानी पटना पहले नंबर पर है जबकि 214 नए केस के साथ बेगूसराय दूसरे नंबर पर है. वहीं मुजफ्फरपुर में 122, पूर्णिया में 119 और समस्तीपुर में 102 केस मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में 100 से कम की संख्या में केस आए हैं. मंगलवार और बुधवार के बीच राज्य में 1,45,290 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में रिकवरी दर 96.97 है. राज्य में अब तक 7,93,024 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 26 जनवरी को पटना AIIMS के कोरोना वार्ड में 4 संक्रमितों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मदरसे में होने वाली पढ़ाई को लेकर अब जीवेश कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, कहा- उर्दू केवल बहाना है
बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 4,287
- एक्टिव मरीज - 12,596
- रिकवरी रेट - 96.97
- 24 घंटे में मिले मरीज – 2,120
- 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,45,290
बीते पांच दिनों में इस तरह कम हुए एक्टिव केस
- 26 जनवरी- 12,596
- 25 जनवरी- 14,770
- 24 जनवरी- 14,833
- 23 जनवरी- 17,848
- 22 जनवरी- 19,578
बीते पांच दिनों में इस तरह आए नए केस
- 26 जनवरी- 2,120
- 25 जनवरी- 2,362
- 24 जनवरी- 1,821
- 23 जनवरी- 2,768
- 22 जनवरी- 3003
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के छात्रों के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव ने क्या कहा? ट्वीट कर भारत के भविष्य पर उठाया सवाल