पटना: बिहार में कोरोना वायरस के केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते कई दिनों से हर दिन 100 से अधिक नए केस मिल रहे हैं. बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि सात माह के बच्चे समेत दो लोगों की मौत भी हो गई है. इसके पहले इस साल की बात करें तो गया में भी एक मौत हुई है. ऐसे में देखा जाए तो इस साल में तीन मौतें हो गई हैं. प्रदेश में मंगलवार से बुधवार के बीच कुल 138 नए केस मिले हैं.


एक एम्स और एक एनएमसीएच में मौत


बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस दो मौत भी हुई है. पटना के एम्स में एक सात महीने के बच्चे को भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उसे प्राइवेट अस्पताल से गंभीर हालत में शिफ्ट किया गया था. बताया जाता है कि 24 घंटे से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. बुधवार को उसकी मौत हो गई. बुधवार को ही एनएमसीएच में एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वह पटना सिटी के अगमकुआं के रहने वाले थे. 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.


24 घंटे में कहां कितने मरीज मिले?



  • पटना- 67

  • मुंगेर- 13

  • खगड़िया- 10

  • गया- 09

  • दरभंगा- 07

  • नालंदा- 06

  • मधेपुरा- 05

  • किशनगंज- 04

  • बेगूसराय- 02

  • भागलपुर- 02

  • गोपालगंज- 02

  • पूर्णिया- 02

  • सुपौल- 01

  • शेखपुरा- 01

  • सीतामढ़ी- 01

  • मुजफ्फरपुर- 01

  • कैमूर- 01

  • अरवल- 01


पटना में अभी एक्टिव केसों की संख्या 335


बिहार की बात करें तो एक्टिव केसों की संख्या 665 है. इनमें सबसे अधिक केस पटना जिले में ही हैं. अकेले पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 335 है. इसके पहले मंगलवार को प्रदेश में 135 नए केस मिले थे. मंगलवार और बुधवार के बीच 53,444 टेस्ट किए गए हैं.


यह भी पढ़ें- मोतिहारी में जहरीली शराब कांड पर NHRC ने लिया संज्ञान, बिहार सरकार और DGP को नोटिस, 6 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट