बिहार से कोरोना को लेकर बड़ी खबरः CM हाउस में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव, कई स्टाफ भी हुए संक्रमित
Bihar Coronavirus: हालांकि किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं. अभी और सुरक्षाकर्मियों की जांच की जा रही है. यह संख्या और बढ़ भी सकती है.
![बिहार से कोरोना को लेकर बड़ी खबरः CM हाउस में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव, कई स्टाफ भी हुए संक्रमित Bihar Coronavirus Updates CM Nitish Kumar More Than 30 Security Personnel Test COVID-19 Positive ann बिहार से कोरोना को लेकर बड़ी खबरः CM हाउस में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव, कई स्टाफ भी हुए संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/e305349d0f597c993ec9a08ad315a028_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर काफी तेजी से फैल रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिल रहे हैं. कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि सीएम हाउस में 30 से 35 सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सात से आठ स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं. हालांकि किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं. अभी और सुरक्षाकर्मियों की जांच जारी है. यह संख्या और बढ़ भी सकती है.
बिहार सरकार के चार मंत्री भी पॉजिटिव
इससे पहले आज चार मंत्रियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) का भी नाम है. इसके अलावा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी शामिल हैं. कई मंत्रियों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- बिहार से कोरोना को लेकर बड़ी खबरः CM हाउस में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव, कई स्टाफ भी हुए संक्रमित
ललन सिंह भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी कोरोना संक्रमित हैं. जीतन राम मांझी के परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हुए हैं. अब बुधवार की सुबह कैबिनेट की बैठक से पहले चार मंत्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. लगातार इतने संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है. इधर, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सुशील मोदी बोले- सरकार और राजभवन में तालमेल नहीं, पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों को लेकर क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)