अररिया: बिहार के अररिया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट गांव का है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से शादी कर ली. लेकिन प्रेमी युगल की शादी गांव के दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने तुगलकी फरमान जारी करते हुए नव दंपति को पूरे गांव के लोगों को भोज खिलाने का आदेश दिया. साथ ही डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी भरने को कहा. 


जब दबंगों की मांग पूरी कर पाने में नव दंपति ने असमर्थता जताई तो दबंगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं को दबंगों ने जमकर पीटा. जब नरपतगंज थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिली तो वो बुधवार देर रात रामघाट गांव पहुंची और पीड़ितों मुक्त कराकर सुरक्षित थाना ले आई.


दो महीने पहले हुई थी प्रेमी जोड़े की शादी


बता दें कि अमृतसर की रहने वाली महिला दो महीने पहले अपने दोनों बच्चों को लेकर अररिया आई थी और रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या-14 के रहने वाले सीताराम यादव के बेटे सुमन यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. दरअसल, सुमन यादव अमृतसर में रहकर मजदूरी का काम करता था और पिछले कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में कोरोना काल में घर लौटने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 


एफआईआर के लिए दिया आवेदन


इसी बात से नाराज दबंगों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़ित सीताराम यादव की दूसरी बहू सीता देवी ने गांव के ही मुन्ना यादव, अमरेंद्र यादव, अरुण यादव, किशन यादव, गणेश यादव, बेचैन यादव सहित अन्य पर घर में घुसकर मारपीट और दुर्व्यवहार करने सहित सास-ससुर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नरपतगंज थाना में एफआईआर दर्ज करााई है. वहीं, घटना के बाद प्रेमी युगल गांव छोड़ कर फरार हो गया है.


पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा


इधर, नरपतगंज थाना के अध्यक्ष एम.ए.हैदरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें -


विवादों के बीच ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे टुन्ना पांडेय, कहा- नोटिस का जवाब दूंगा, डरता नहीं हूं


बिहार: आरजेडी विधायक ने महिला मुख्य पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप, जांच के लिए DM को लिखा पत्र