Bihar Corona Update: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच बिहार से राहत की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29 है
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ हुआ है, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 14 हजार 111 हो गया है. इसी के साथ सूबे में रिकवरी रेट 98.33 फीसद हो गया है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है, जिनका इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 1 लाख 91 हजार 597 सैंपल की जांच हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों का ताजा आंकड़ा
- 24 घंटे में मिले कोरोना के मरीज-0
- कुल एक्टिव मरीजों की संख्या – 29
- कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट- 98.33 फीसद
- ठीक हुए मरीजों की संख्या- 7 लाख 14 हजार 11
- कुल सैंपल की जांच हुई- 1 लाख 91 हजार 597
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
गौरतलब है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पहले के वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार भी इससे निपटने के लिए तैयारी में लगी है. मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में स्वास्थ्य विभाग को नए वैरिएंट से बचाव को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को पत्र जारी किया. पत्र में कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराएं. वहीं सभी आरटीपीसीआर लैब को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों पर भी खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. बाहर से आने वालों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर