Arwal CPI ML Leader Shot Dead: अरवल में सोमवार (09 सितंबर) को अपराधियों ने 55 वर्षीय माले नेता सुनील चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जिले के किंजर थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव का है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी मांग की है. 


बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग


बताया जाता है कि सुनील चंद्रवंशी करपी से अपने घर आ रहे थे, उसी क्रम में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में उन पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल नेता को सदर अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने बताया कि मृतक सुनील चंद्रवंशी पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़े हुए थे, लेकिन घटना को अंजाम किसने दिया स्पष्ट नहीं है.


घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई है, अपराधियों में पुलिस और कानून का भय समाप्त हो गया है. बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फेल हो रही है. उन्होंने अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


इधर घटना की जानकारी देते हुए अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया गया कि अपराधियों ने बदले की नीयत से गोली मारकर हत्या की है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर परिजनों के फर्द बयान के आधार पर छापेमारी करने में लगी है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 36 साल जेल में रहने के बाद मिला इंसाफ, बकरी के विवाद में जज साहब ने पांच को किया दोषमुक्त