बिहार: जहानाबाद में कृषि कानून के विरोध में CPI-ML ने किया प्रदर्शन, घोसी विधायक रामबली ने कही ये बात
रामबली यादव ने कहा कि किसानों के संकट को दूर करने के बजाय यह सरकार उन्हें मालिक से मजदूर बनाने पर तुली हुई है. दूसरी ओर आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव करके सरकार ने माफियाओं और जमाखोरों को बेशुमार स्टाॅक करके खाद्यान की मनमाने कीमत पर बिक्री का अवसर दे दिया है.
जहानाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के दमन का आरोप लगाते हुए सोमवार को बिहार के जहानाबाद में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध शहर के शहीद भगत सिंह नगर स्थित जिला पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल नेताओं ने काको मोड पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका.
पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोसी एमएलए रामबली यादव ने कहा कि इस वर्ष संशोधित तीनों कृषि कानून किसानों को गुलाम बनाने का दस्तावेज है. आपदा में अवसर ढूंढने वाली मोदी सरकार किसानों को जमीन से बेदखल करके अपने मित्र अडानी-अंबानी जैसे कॉर्पोरेट सेक्टर हाथों उन्हें गिरवी रखना चाहती है.
उन्होंने कहा कि किसानों के संकट को दूर करने के बजाय यह सरकार उन्हें मालिक से मजदूर बनाने पर तुली हुई है. दूसरी ओर आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव करके सरकार ने माफियाओं और जमाखोरों को बेशुमार स्टाॅक करके खाद्यान की मनमाने कीमत पर बिक्री का अवसर दे दिया है.
बता दें कि कार्यक्रम में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, रामाधार सिंह, श्रीनिवास षर्मा, मुकेष पासवान, वसी अहमद, संतोष केषरी, योगेनद्र यादव, रामप्रवेष विन्द, गणेष दास, षिव कुमार, बबलु प्रसाद, ब्रहमदेव प्रसाद, हसनैन अंसारी, आदि नेता मौजूद थे.