बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज बखरी विधानसभा से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान सोमवार को जिले के डंडारी थाना परिसर में पुलिस के खिलाफ धरना पर बैठ गए. विधायक का आरोप था कि डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा निवासी बबीता देवी को 2019 में इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया था, लेकिन दबंग महिला को इंदिरा आवास की जमीन पर घर बनाने ने नहीं दे रहे हैं.


विधायक की मानें तो इस मामले में बलिया एसडीओ ने कार्रवाई का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी‌. इसी क्रम में आज जब पीड़िता ने घर बनवाने की कोशिश की, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, इसकी शिकायत लेकर जब पीड़िता थाना पहुंची तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


पुलिस के इस रवैये से नाराज विधायक थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने विधायक से भी 45 मिनट तक किसी ने कोई बात नहीं की. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली से नाराज विधायक थाना परिसर में ही दरी बिछाकर धरना पर बैठ गए. विधायक ने कहा कि डंडारी थाना पुलिस गरीबों की नहीं सुन रही है. अधिकारियों के आदेश के बावजूद गरीब महिला का आवास नहीं बन पा रहा है.


उन्होंने कहा, " महिला की शिकायत पर मैं थाने पहुंचा, लेकिन 45 मिनट तक थाना अध्यक्ष ने मुझसे बात करना भी मुनासिब नहीं समझा. इसलिए मैं धरने पर बैठ गया." बता दें कि 2 घंटे धरना देने के बाद पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर दबंगों पर प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद विधायक का धरना समाप्त हुआ.