Dipankar Bhattacharya On PM Modi: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर रविवार (12 मई) को बिहार की धरती पर कदम रखने वाले हैं. राजधानी पटना में उनका रोड शो है. पीएम के कार्यक्रम लिए बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी भी की है. इससे पहले शनिवार को पटना पहुंचे माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या (Dipankar Bhattacharya) ने पीएम मोदी के रोड शो पर जोरदार हमला बोला है.  


दीपांकर भट्टाचार्या का पीएम मोदी पर हमला


दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि वो पीएम हैं. जहां चाहें जा सकते हैं. रोड शो कर सकते हैं. अच्छी बात है, लेकिन जहां वो देखते हैं कि जमीन खिसक रही है वहीं रोड शो करते हैं. वह हवाई जहाज से उतर के रोड शो पर आ जाते हैं. बेंगलुरू में भी उन्होंने जमकर रोड शो किया था, परिणाम क्या निकला. जो नतीजा बेंगलुरु रोड शो का हुआ था वही पटना के रोड शो का भी होगा. 


दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा, पहले चुनाव में ईसी की चर्चा होती थीअब ईडी की चर्चा होती है. केजरीवाल की जमानत लोकतंत्र के लिए अच्छा है. सुप्रीम कोर्ट की नजर अब पूरे चुनाव पर रहेगी. हम लोग चुनाव को फ्री और फेयर रखने की कोशिश करेंगे. अब तक ईसी ने वोटिंग नंबर का रिजल्ट सामने क्यों नहीं रखा. मोदी के बयानों पर भी कोई एक्शन नहीं लिया."


'हिन्दू-मुस्लिम के चक्कर में फंस कर रह गए हैं'


दीपांकर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने क्रिकेट में भी हिन्दू-मुस्लिम कर दिया. आरक्षण में भी हिन्दू-मुस्लिम कर दिया. हिन्दू-मुस्लिम के चक्कर पीएम मोदी फंस कर रह गए हैं. पीएम अडाणी और अंबानी पर बोले कि काला धन ऑटो में भर भर कर पहुंचा रहे हैं. यानी मोदी का झूठ पकड़ा गया. वो तो काले धन को खत्म करने की बात करते थे. अब खुद चुनाव में काले धन के प्रयोग की बात स्वीकार कर रहे हैं. अडाणी पर ब्लैक मनी की बात कर रहे हैं, तो ईडी सीबीआई एक्शन क्यों नही ले रही.


ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: 'रायबरेली का MP देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है', पप्पू यादव का दावा