Lok Sabha Elections Result 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं. कई सीटें ऐसी हैं जहां, दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सीपीआईएमएल ने बिहार में तीस साल बाद लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज की है. काराकाट से राजाराम और आरा से सुदामा प्रसाद ने जीत का परचम लहराया है. वहीं अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में भी माले की जीत हुई है. इस बड़ी जीत के बाद भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार उम्मीद से बेहतर नहीं कर पाया. 


'ये लड़ाई संविधान बचाने की थी'


भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आखिरी चरणों मे हमारी सीटें थीं. थोड़ा सीटों का समीकरण ठीक नहीं बैठा, इसलिए संतुष्ट नहीं है. सरकार बनाने सवाल पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार साथ आएं, चंद्रबाबू नायडू साथ आएं तो बात बन सकती है. इंडिया गठबंधन में यूपी ने अहम रोल अदा किया है. ये लड़ाई संविधान बचाने की थी. हमने अपना मैसेज जनता तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक में जा रहे हैं. क्या कुछ होता है, देखा जाएगा. अभी तो पूरे नतीजे आए भी नहीं है. 


बीजेपी की कम सीटें आने पर कही ये बात


देश में बीजेपी की कम सीटें आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ा झटका है. सबसे बड़ा झटका तो यूपी में है. जहां ना डबल इंजन चला ना बुलडोजर राज, अयोध्या तक हार गए. बिहार में उम्मीद से कम सीटें आने पर कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. मिल बैठकर बात करेंगे. बता दें कि आरा लोकसभा सीट पर सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पटखनी दे दी है. सीपीआईएमएल के राजा राम ने  राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को शिकस्त दी है. 


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections Result 2024: पूर्णिया में जीत के बाद भावुक हुए पप्पू यादव, समर्थकों से लिपटकर खूब रोए