सिवान: बिहार के सिवान जिले दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में पागल हाथी की वजह से लोग दहशत में हैं. पागल हाथी ने पकवलिया तालाब के पास बुधवार की देर शाम अपने महावत को कुचल कर मार डाला. मृतक महावत की पहचान गोपालगंज थाना क्षेत्र के हथुआ गांव निवासी महावत झुना के रूप में की गई है.


चारा खिलाने के लिए निकला था बाहर 


मिली जानकारी अनुसार महावत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के हाथी को चारा खिलाने के लिए बाहर निकला था. उसके साथ नवादा गांव निवासी ध्रुव सिंह का भी हाथी था, जिसे एक दूसरा महावत घुमा रहा था. तभी यह हाथी सनका और महावत को पटक-पटक कर मार डाला.


महावत की मौत के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. महावत को मारने के बाद हाथी गांव के चंवर में ही है और उत्पात मचा रहा है. हाथी को अभी तक बस में नहीं किया जा सका है. दूसरे गांव के महावत को बुलाने की कोशिश की जा रही है.


हत्या के बाद महावत की चारों तरफ मंडराने लगा हाथी


स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक महावत हाथी को चारा खिलाने  के लिए आया था. इसी दौरान हाथी पागल हो गया और महावत की अपने पैरों से कुचल कर हत्या कर दी. महावत की हत्या के बाद हाथी उसके चारों तरफ मंडराने लगा, जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए.


इधर, घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से हाथी को काबू में करने की कोशिश की. लेकिन लोगों की भीड़ हाथी के पास नहीं पहुंच पाई. बता दें कि महावत के साथ उसका बेटा भी था, जो घटना के बाद भयभीत होकर मौके से भाग निकला. वहीं, हाथी मालिक को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो घटनास्थल पहुंचा और घटना की जानकारी ली.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: बिजली विभाग के कैश शाखा से 17 लाख की लूट, चौकीदार को बंधक बना कर घटना को दिया अंजाम

जानें: क्या है बिहार में वैक्सीनेशन के लिए केवल कोवैक्सीन के इस्तेमाल वाली खबर की सच्चाई?