Bihar Crime: औरंगाबाद में देवर ने गर्भवती भाभी को चाकू से गोदकर मार डाला, किस बात का था गुस्सा?
Purnia Murder: घटना के संबंध में पति केशव कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व ही दोनों की बड़ी ही धूमधाम से शादी हुई थी. पत्नी सात माह की गर्भवती थी. घटना के समय वो घर पर नहीं था.
Crazy Youth Killed His Pregnant Sister-In-Law: पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां सोमवार को मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती में एक सनकी देवर ने अपनी ही गर्भवती भाभी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद घटस्थल पर ही खड़ा रहा और पुलिस के सामने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.
घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा
घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के इलाज के पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां रीमा कुमारी को डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सनकी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
मृतका की पहचान केशव कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रीमा देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पति केशव कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व ही दोनों की बड़ी ही धूमधाम से शादी हुई थी. पत्नी सात माह की गर्भवती है. शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. सोमवार को रोज की तरह सुबह गैस प्लांट ऑफिस काम करने के लिए गए थे. पत्नी घर में मां के साथ थी. मेरा छोटा भाई कॉलेज गया था. मेरे दूसरे भाई सूरज कुमार ने आपसी दुश्मनी के कारण पत्नी की चाकू से घोंपकर कर बेहरमी से हत्या कर दी.
आरोपी देवर ने बताई मारने की वजह
वहीं आरोपी देवर सूरज कुमार ने बताया कि मेरी एक व्यक्ति से काफी दिनों से लड़ाई चल रही थी. मेरे घोर विरोधी ने मेरे परिजन से मिलकर रीमा की शादी मेरा भाई से करा दी, शादी के बाद से ही मेरा भाभी से नहीं बन रही है. जिस कारण आज भाभी की हत्या की है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सनकी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः JDU-RJD की राजनीतिक गहराई को समझिए, दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों के बीच क्या है 'साइलेंट' वॉर?