(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: बकाए पैसे की मांग करना पड़ा महंगा, लेनदार ने खूंटे से बांधकर लोहे की रॉड से की पिटाई, वीडियो VIRAL
रानीगंज थाना के थानाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. माामले की जांच चल रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. वायरल वीडियो के सत्यता की भी जांच चल रही है.
अररिया: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बकाए पैसे मांगने पर शनिवार को युवक की लेनदारों ने खूंटे बांध कर पिटाई की. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने रानीगंज थाने में रविवार की देर शाम करीब छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
25 हजार रुपये लौटाने को कहा था
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि राजकुमार झा ने एक महीने पहले उससे 25 हजार रुपये कर्ज लिया था और कहा था कि बहुत जरूरी काम है, कुछ दिनों के अंदर ही पैसे लौटा दूंगा. उसकी मजबूरी देखकर उसने कर्ज दे दिया. लेकिन एक महीना गुजर जाने के बाद जब राशि नहीं लौटाई तो उसने दो दिन पहले गांव के हाट पर रुपये लौटाने के लिए आरोपित को टोका. ऐसे में आरोपित ने उसे अपने घर पर बुलाया.
शनिवार को जब पीड़ित आरोपित के घर पर गया, तब आरोपित और उसके भाई नवीन झा और केशव झा उसे लेकर आंगन में चले गए. जहां कृष्णा देवी और फूल झा ने उसके हाथ पैर को खूंटे से बांध दिया, जिसके बाद सभी आरोपितों मिलकर लोहे की रॉड और बंदूक के कुंदे से उसकी पिटाई की. यही नहीं उसकी साइकिल भी छीन ली और सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया.
चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और वीडियो बनाने लगे. किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. हालांकि, गांव के कुछ बुद्धिजीवियों के कहने पर उसे छोड़ा गया, जिसके बाद पीड़ित के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. फिलहाल रानीगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित युवक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है.
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
रानीगंज थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी जयप्रकाश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. माामले की जांच चल रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. वायरल वीडियो के सत्यता की भी जांच चल रही है. मामले को गंभीरता से लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान
बिना बैंड-बाजा और बारात के अकेले ही शादी का लिया फैसला, साइकिल से पहुंचा दुल्हन के घर