E Pranav Kumar Pandey will join JDU: देश के मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन के पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय उर्फ ​​चुन्नू आज (27 अक्टूबर) को जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे. वे पटना स्थित प्रदेश जेडीयू कार्यालय में अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगे. पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में जेडीयू का पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया है. उसी समारोह में वो जेडीयू की सदस्या ग्रहण करेंगे. 


क्या हैं ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय?


ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय पेशे से बिल्डर हैं. वे अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. पटना में उनका मेडिकल स्टोर भी है. वे भूमिहार ब्राह्मण परिवार से हैं. प्रणव पांडेय की मां सावित्री शर्मा नवादा की पूर्व सिविल सर्जन होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध महिला चिकित्सक हैं. प्रणव कुमार के पिता रामउग्रह सिंह गोरडीहा में रहते हैं और खेती करते हैं. 


प्रणव कुमार पांडेय का बचपन नवादा में बीता है, जहां जिले के प्रसिद्ध राजनेता और चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने अभिभावक के रूप में उनका मार्गदर्शन किया, जो नीतीश कुमार की समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं. प्रणव कुमार पांडेय व्यवसायी होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी रुचि रखते हैं. उनके बेटे ईशान किशन ने 2 टेस्ट मैचों के अलावा 27 वनडे और 32 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल के 105 मुकाबले खेल चुके हैं. 


2025 में है बिहार विधानसभा चुनाव 


दरअसल अगले साल 2025 में बिहार विधनसभा चुनाव है. इसके मद्देनजर विभिन्न पार्टियों में प्रदेश के जाने-माने और लोग राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोग अभी से अपनी मन पसंद पार्टी ज्वाइन करने लगे हैं. ताकि अगले साल चुनाव की तैयारी शुरू की जाए. बता दें कि आज ही पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में पूर्व सांसद शहाबुदादीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी में शामिल होंगे. अब देखना होगा कि जेडीयू ईशान किशन के पिता को और आरजेडी ओसामा शहाब को कहां से टिकट देती है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं...', तेजस्वी यादव के 12 करोड़ की मानहानी नोटिस पर बोले JDU MLC नीरज कुमार