छपरा: बिहार के छपरा जिले के सोनपुर में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े कूरियर कंपनी के ऑफिस में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट कर, बंदूक की नोक पर लगभग दस लाख रुपये लूट लिए हैं. घटना सोनपुर के गोला बाजार स्थित ईकार्ट लॉजिस्टिक कूरियर कंपनी में हुई है. 


कर्मियों के साथ की मारपीट


पुलिस सूत्रों की मानें तो सुबह करीब 10:00 बजे बाइक सवार दो बदमाश कंपनी के ऑफिस पहुंचे. कर्मियों ने जब उन्हें अंदर जाने से रोका तो पहले बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. फिर अंदर घुसकर मैनेजर पंकज कुमार की कनपटी पर पिस्टल रख दी और कर्मियों से लॉकर में रखे पैसे निकालने को कहा. डर के मारे कर्मियों ने लगभग दस लाख रुपये बदमाशों को दे दिए जिसे लेकर वो फरार हो गए. पैसों के साथ-साथ बदमाश सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले भागे. 


फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में पुलिस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ कर रही है. कंपनी के मैनेजर ने बताया लॉकर में पिछले चार दिनों का कलेक्शन रखा हुआ था, जिसे लुटेरे ले भागे. उसने पुलिस से अपील की, कि वे जल्द अपराधियों को पकड़ें ताकि कंपनी को पैसे भेजे जा सकें. 


क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक


घटना के संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पूरी घटना की फिलहाल जांच चल रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जांच के बाद ही घटना के संबंध में जानकारी दी जा सकेगी.


यह भी पढ़ें -


वीणा देवी के घर पहुंचे नीतीश कुमार के दो करीबी नेता, LJP के सभी 'बागी' सांसदों से की मुलाकात


LJP में टूट पर बोले पशुपति पारस- पार्टी को तोड़ा नहीं, बचाया है; चिराग पासवान से कोई शिकवा नहीं है