Bihar Crime: गोपालगंज में 11 साल के छात्र की हत्या, बाजार से पनीर लेकर घर जा रहा था, रास्ते से हुआ गायब
Gopalganj Student Murder: घटना कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द गांव की है. सोमवार की सुबह बीआरसी के पास शव मिला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
![Bihar Crime: गोपालगंज में 11 साल के छात्र की हत्या, बाजार से पनीर लेकर घर जा रहा था, रास्ते से हुआ गायब Bihar Crime: 11-year-old student murdered in Gopalganj, kidnapped from on way while returning home from market ann Bihar Crime: गोपालगंज में 11 साल के छात्र की हत्या, बाजार से पनीर लेकर घर जा रहा था, रास्ते से हुआ गायब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/e2b85a4eebac91565ff41dbb60d0841d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में अपहरण के बाद 11 वर्षीय छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह बीआरसी के पास शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द गांव की है. मृतक छात्र दीपक कुमार बताया जाता है जो कोईसा खुर्द गांव निवासी ओमप्रकाश गिरि का पुत्र था. हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने कोईसा खुर्द और पंचदेवरी सड़क को जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोग पुलिस कप्तान और डॉग स्क्वॉयड को बुलाने की मांग पर अड़े थे.
छात्र दीपक कुमार रविवार की शाम अपने चाचा के साथ घर से पनीर लाने के लिए निकला था. कोईसा खुर्द मोड़ से दीपक के चाचा डॉ. विवेक गिरि ने पनीर खरीदकर दे दिया और दीपक घर के लिए निकल गया. कोईसा खुर्द चौराहा और बीआरसी के बीच छात्र को अगवा कर लिया गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद अपराधियों ने बीआरसी के पास फेंक दिया. इधर, परिजन दीपक के घर नहीं पहुंचने पर पूरी रात खोजबीन करते रहे लेकिन पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार ने कहा- लालू यादव पर मुकदमा मैंने नहीं किया, RJD सुप्रीमो को सजा मिलने के बाद आया रिएक्शन
स्कूल पढ़ने गए छात्रों ने देखा शव
सोमवार की सुबह बीआरसी के पास मीडिल स्कूल में पढ़ने गए छात्रों ने दीपक के शव को देख तो शोर मचाई. इसके बाद परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र और पंचदेवरी पिकेट प्रभारी नेयाज अहमद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.
छात्र के पिता ओमप्रकाश गिरि ने आरोप लगाया कि पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसने धमकी भी दी थी. छात्र के लापता होने के बाद फोन करने पर उसने धमकी दी थी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
यह भी पढ़ें- Doranda Treasury Case: लालू यादव के पैतृक गांव में छाई मायूसी, सजा से मुक्ति के लिए हवन और विशेष पूजा-अर्चना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)