Bihar News: बड़े धोखे हैं इस राह में...! नवादा में 12 साइबर अपराधी धराए, पकड़े गए तो पुलिस के भी उड़े होश
Nawada Cyber Criminals Arrested: वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोढिपुर गांव से इनकी गिरफ्तारी की गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी.
नवादा: पुलिस की ओर से हो रही लगातार कार्रवाई के बाद भी बिहार के नवादा में साइबर अपराधी (Cyber Criminals) मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को फिर गिरफ्तार किया है. ये सभी मीशो ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगी करते थे. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोढिपुर गांव से इनकी गिरफ्तारी की गई है. इस संबंध में गुरुवार (04 जनवरी) को थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी.
पकड़े गए अपराधियों के पास से इतने महंगे-महंगे सामान मिले कि पुलिस के होश उड़ गए. इनके पास से एक दो नहीं बल्कि पुलिस को 22 आईफोन समेत कुल 30 मोबाइल मिले हैं. इसके अलावा 90 कस्टमर की डाटा शीट और दो बाइक मिली है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. एक इलेक्ट्रिक साइकिल को भी जब्त किया गया है.
कैसे करते थे लोगों से ठगी?
पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि इन्हें गैंग के लीडर की ओर से मीशो कंपनी की वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों का डेटा उपलब्ध कराया जाता है. इसमें ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम पता, प्रोडक्ट आदि के बारे जानकारी दी गई रहती है. इसी में दिए गए मोबाइल नंबर पर ये ग्राहको से संपर्क करते हैं.
फोन कर कहते थे कि आपकी ओर से मीशो कंपनी से सामान ऑर्डर किया गया है. प्रोडक्ट और रकम आदि के बारे में बताकर ग्राहक को विश्वास में ले लेते थे. इसके बाद ये लोग कस्टमर को कहते थे कि आपका नाम लकी ड्रॉ में आया है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है. लकी ड्रॉ की रकम पाने के लिए 3000-3500/- रुपये प्रोसेसिंग फी, खाता नंबर आदि लगेगा. इस तरह झांसा देकर ठगी करते थे.
गिरफ्तार साइबर ठगों में मुकेश कुमार, चुन्नू कुमार, दिलखुश कुमार, जैकी कुमार, पिंटू कुमार, नवीन कुमार, संटू कुमार, अमित, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार, आकाश ठाकुर और झारखंड के संतोष कुमार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Jehanabad: पहले लव मैरिज... अब हत्या, जहानाबाद में युवती को मारी गोली, एक युवक भी जख्मी, जानें पूरा मामला