गयाः जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ले से बीते सोमवार को शिवम नाम के एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया था जिसे पुलिस ने भागलपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बुधवार को गया एसएसपी ने जानकारी दी.


अपना पैसा निकालने के लिए अनिल ने ऐसा किया


गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता अनिल पंडित को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पूछताछ में बताया कि उसने अपहृत बच्चे के पिता से जमीन खरीदी थी जिसे गलत जमीन में उसका पैसा को खर्च करा दिया गया था. जब वह पैसा वापस मांगने गया तो टाल मटोल करने लगा. सिर्फ अपने पैसे को निकालने के लिए उसने यह काम किया था.


घटना को लेकर सड़क जाम करने वालों पर होगा केस


उसने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट नहीं की है. वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने कहा कि बच्चे की रिहाई को लेकर सड़क जाम किया गया था. इस घटना में शामिल सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. अपहृत बच्चे का ब्यान दर्ज कराया जाएगा. वहीं, अनिल पंडित को जेल भेजा जा रहा है.


बता दें आरोपित अनिल बीते सोमवार को बच्चे को साइकिल खरीदने के बहाने उसे घर से बुलाकर ले गया और वह वापस नहीं लौटा. इधर, परिजन शाम होने तक बच्चे के आने का इंतजार करते रहे. अनिल ने परिजनों को वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर यह बताया कि अगर 24 घंटे में उसे उसके चार लाख रुपये नहीं मिले तो वह बच्चे की किडनी बेच देगा, सिर काट देगा. पैसे भेजने के लिए अनिल ने अपनी पत्नी का अकाउंट नंबर दिया था.


आरोपित के साथ पहले से था बच्चे के पिता का विवाद


बताया जाता है कि अपहृत बच्चे के पिता गजेंद्र मिश्रा और आरोपित अनिल दोस्त हैं. दोनों साथ में पूजा-पाठ व जाप यजमान का काम कराते हैं. पूर्व में पैसे के विवाद और किसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों बीच पहले से ही तनाव था. पैसे के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः तिलक में बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, पिस्टल के साथ रात भर होता रहा मनोरंजन


बिहारः टांगी और कुदाल से काटकर पति-पत्नी की हत्या, लोगों ने कहा- गांव में करते थे तंत्र-मंत्र