अररियाः नगर थाना क्षेत्र के खरहैया बस्ती व्यापार मंडल के समीप शनिवार की शाम छह की संख्या में आए बदमाश हथियार के बल पर 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. पीड़ित नवनीत कुमार वर्मा और सूरज कुमार सिंह अररिया रजिस्ट्री ऑफिस में ऑपरेटर हैं. ऑफिस का काम खत्म होने के बाद दोनों अपने घर खरहैया बस्ती जा रहे थे. पहले से घात लगाए छह बदमाशों ने घेर लिया और रुपये से भरा थैला साथ में टैब भी लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष कुमार अनुभव सहित पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे और इस संबंध में पूछताछ की.
रजिस्ट्री ऑफिस में जमा चालान के रुपये लेकर हर दिन की तरह ऑपरेटर नवनीत कुमार वर्मा और सूरज कुमार सिंह देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे. खरहैया बस्ती व्यापार मंडल के समीप दो बाइक पर छह बदमाशों ने घेराबंदी कर हथियार दिखाया. यह देख दोनों रुक गए. इसके बाद बदमाशों ने पैसों से भरा थैला छीन लिया साथ ही टैब भी ले लिया. इसके बाद पिस्टल लहराते गोढ़ी चौक की ओर सभी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब के नशे में धुत बदमाशों ने खेली 'कपड़ा फाड़' होली, फिर बंदूक लहरा कर किया डांस, देखें Video
पुलिस कर रही छानबीन
इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. आसपास के थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पीड़ित से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतना रुपया बिना पुलिस को जानकारी दिए कहां ले जा रहे थे. उधर, पीड़ित ऑपरेटर नवनीत कुमार वर्मा उर्फ सोनू एवं सूरज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि रजिस्ट्री ऑफिस में जमा चालान को एजेंसी के माध्यम से बैंक में अगले दिन जमा किया जाता है, इसलिए इतनी रकम को अपने साथ लेकर चले थे. दूसरे दिन बैंक में ये रुपये जमा करते. शाम तक निबंधन के लिए कार्यालय में राशि जमा ली जाती है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'हम यादव हैं इसलिए गिरफ्तार किया', शराबी सिपाही ने गिरफ्तारी के बाद SHO पर लगाया बड़ा आरोप