पटनाः सोमवार को दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक तीन साल की बच्ची को गोली लग गई. मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के पास का है. सोमवार की दोपहर अराजक तत्व और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने के ख्याल से फायरिंग की गई थी. इसी दौरान पास में खेल रही बच्ची को गोली लग गई. बच्ची के घायल होने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.


वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि उर्दू स्कूल के आसपास अराजक तत्व के लोगों का जमावड़ा था. यहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी,जिसमें पास में लगे टेंपो पर खेल रही बच्ची को गोली लग गई और वह घायल हो गई. इधर, बच्ची के पिता दीपक कुमार ने बताया कि यहां प्रतिदिन अराजक तत्व के लोग का जमावड़ा लगा रहता और लोग गोली फायरिंग कर दहशत मचाते हैं. आज ऐसे लोगों की वजह से उनकी बेटी गोली की शिकार हो गई.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस का आंकड़ा 20 हजार के पार, तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 5 मौतें 


बच्ची की हथेली में लगी है गोली


फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बच्ची की हथेली में गोली लगी है. वह खतरे से बाहर है, लेकिन जिस जगह से घटना हुई है, उस जगह पर पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं. वहां पर एक रवि नाम की व्यक्ति की हत्या भी हुई थी, और बम ब्लास्ट भी हुआ था. हम लोग उस बिंदु पर भी देखकर अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी करने में जुटे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: खून से लथपथ हालत में थाने पहुंची महिला, एक-एक कर खोलने लगी पति की पोल, सुनकर पुलिस भी चौंक उठी