Bihar Crime: नालंदा में ज्वेलरी दुकान से 30 किलो चांदी और एक KG सोना चोरी, चौकीदार का हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंका
Nalanda Crime: नालंदा के कतरिसराय थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
नालंदा: जिले में इन दिनों चोरी की घटना खूब हो रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. जिले के कतरिसराय थाना क्षेत्र इलाके में स्थित एक ज्वेलरी दुकान से गुरुवार सुबह 3 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लगभग 30 किलो चांदी और एक किलो सोना सहित नकद ले फरार (Theft From Jewelery Shop) हो गए. वहीं, चोरी करते देख लिए जाने पर चोरों ने चौकीदार भूषण कुमार की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क किनारे फेंक भाग गए.
लाखों की ज्वेलरी की हुई चोरी
मामला जिले के कतरिसराय थाना इलाके के छाछू बिगहा गांव का है. इस घटना को लेकर दुकान संचालक के पिता रामवृक्ष साह ने बताया कि बीते रात बुधवार को समय से दुकान को बंदकर उसका पुत्र घर आ गया, लेकिन सुबह सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब देखा गया तो दुकान में रखे कई प्रकार के ज्वेलरी की चोरी हो गई थी. दुकान में रखे लगभग 30 किलो चांदी और एक किलो सोना की चोरी हुई है, जिसकी कीमत 30 लाख 50 हजार के करीब है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चौकीदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. इस घटना को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि छाछु बिगहा स्थित शाह ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई है. ड्यूटी में तैनात चौकीदार भूषण की बेरहमी से पिटाई कर सड़क किनारे हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?