आरा/सिवान: बिहार के आरा और सिवान में मंगलवार को छिनतई और लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी ओवरब्रिज मिशन स्कूल के समीप मंगलवार को झपट्टा मार गिरोह के बदमाशों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर से 50 हजार रुपये छीन लिए. बाइक सवार अपराधी दो की संख्या में आए थे, जो वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. घटना करीब डेढ़ बजे के आसपास की है. पुलिस तकनीक एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है.


शहर के हनुमान नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर बीएन चौधरी ने मंगलवार को वीर कुंवर विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले थे. बैंक से निकाले गए रुपये को उन्होंने बैग में रखा था. इसके बाद वह पैदल ही घर जा रहे थे कि रास्ते में ओवरब्रिज मिशन स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग ही छीन लिया. रिटायर्ड प्रोफेसर ने इसकी सूचना नवादा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने डीआईयू की मदद से जांच शुरू कर दी है.


छपरा के व्यवसायी को सिवान में मारी गोली


दूसरी घटना सिवान की है जहां बदमाशों ने व्यवसायी से 20 हजार रुपये व बाइक लूट ली. व्यवसायी द्वारा लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पैर में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव के समीप की है. व्यवसायी का नाम अनिल कुमार भट्ट है जो सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी का रहने वाला बताया जाता है. उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.



यह भी पढ़ें- 


Gopalganj News: फैसला सुनते ही फफक कर रो पड़ा आरोपी, रंगदारी और हत्या मामले में कोर्ट में चल रही थी सुनवाई


Bihar Politics: ‘पिता जी को दिल्ली में बंधक बनाया गया’, तेज प्रताप के इस आरोप का लालू यादव ने दिया जवाब