Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले में गुरुवार को बदमाश सीएसपी संचालक से गन पॉइंट पर 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. हालांकि, लूटपाट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी की है, जहां फिनो बैंक के सीएसपी केंद्र में लूट की गई है. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. 


ग्राहक बनकर आए थे अपराधी


बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सबली गांव निवासी सनेश प्रसाद के बेटे रोमन कुमार साल 2019 से राजापट्टी के पास फिनो बैंक की सीएसपी चला रहे हैं. इस क्रम में आज भी वे अपने सीएसपी में बैठे हुए थे, तभी ग्राहक बनकर पहले एक बदमाश ने सीएसपी में प्रवेश किया. इसके बाद दो लोग और फिर देखते ही देखते तीन बदमाश मास्क लगाकर अंदर पहुंच गए और पिस्टल निकाल कर रोमन के कनपटी पर सटा दिया. इस दौरान एक बदमाश ने उसके काउंटर में रखे 80 हजार रुपये निकाल लिए. साथ ही धमकी दी कि शोर मचाने पर गोली मार देंगे.


Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने छूए तेजप्रताप के पांव, बड़े भाई ने आशीर्वाद दिया तो गदगद हो उठे तेजस्वी


ऐसे में बदमाश जब पैसे लूट कर भागने लगे, तब शोर मचाई गई, जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का शिनाख्त कर गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस को मौके पर से एक खोखा बरामद हुआ है, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया है.



यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी की शादी में शामिल ना हो पाने की CM नीतीश को कसक! बधाई देने के अंदाज ने बता दिया सब कुछ


Bihar Politics: संसद में ललन सिंह ने लालू यादव की 'मनमानी' का किया जिक्र, कहा- चारा घोटाले के एक अभियुक्त ने...