Bihar Crime: समस्तीपुर में पिस्टल के बल पर व्यवसायी से 9.5 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली
समस्तीपुर के मथुरापुर बाजार समिति के पास की घटना है. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पुलिस जांच कर रही है.
समस्तीपुरः बाइक सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी से 9.5 लाख रुपये लूट लिए. घटना शनिवार शाम की है. लूट के दौरान व्यवसायी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली भी मार दी. हालांकि गोली व्यवसायी के पैर में लगी जिससे वह जख्मी हो गया. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मथुरापुर बाजार समिति के पास की घटना है.
घटना के बाद जुटे लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना के बाद जिले के पुलिस कप्तान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. बताते चलें कि कुछ माह पहले भी इसी व्यवसायी की दुकान में घुसकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें- पटना वाले खान सर की अब रवीना टंडन भी फैन, ट्विटर पर VIDEO शेयर कर एक शब्द से जीत लिया सबका दिल
सीसीटीवी से अपराधियों की होगी पहचान
इस संबंध में एसपी हृदय कांत ने कहा कि तीन की संख्या में अपराधियों के द्वारा पिस्टल के बल पर लगभग साढ़े नौ रुपये लूटे गए हैं. घटना के बाद अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग
घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. वहीं दूसरी ओर, लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों को लेकर जिले के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.