पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी आए दिन हत्या, लूट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चंडोरिया इलाके की है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने शीशा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार अपराधियों ने व्यवसायी के कार्यालय में ही उसकी ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. वहीं, शरीर को कई जगह चाकू से गोद दिया.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एनएमसीएच


दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, हत्या की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


घटना के संबंध में पटना सिटी का डीएसपी अमित शरण ने कहा कि मृतक का नाम राजू जायसवाल है, जिनका चंडोरिया में शीशे का कारोबार है. गुरुवार की शाम साढ़े चार के आसपास उनके ही कार्यालय में उनकी बुरी तरह से मारपीट कर हत्या कर दी गई है. हत्या किसने की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


उन्होंने बताया कि कार्यालय में मौजूद दो लोगों के साथ मारपीट हुई है. उन्हें घसीटा गया है. सिर को लाठी-डंडे से कूचा गया है. शरीर को धारदार हथियार से गोदा गया है. पूर्व से विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. रंगदारी का मामला है या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है. 


डीएसपी ने कहा कि रंगदारी के मामलों में अक्सर गोली मारकर हत्या की जाती है. लेकिन हमें ऐसा लगता है कि पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. झगड़े बाद हत्या की जाने की संभावना है. जांच जारी है. जांच के बाद मामले का खुलासा होगा.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: तेजस्वी यादव के पत्र का JDU की ओर से मिला जवाब, कुछ सवाल भी पूछे गए, पढ़ें पूरी खबर


बिहारः लॉकडाउन में ‘जिंदगी इम्तिहान लेती है’ गाने वाला दारोगा फरार, जानें क्यों खोज रही बिहार पुलिस