भागलपुर: नवगछिया में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश अपराधियों ने बीच चौक पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार को एनएच 31 बस स्टैंड पर घटी है. लक्ष्मी होटल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से आक्रोशित परिजनों ने युवक की पत्नी पर शक जताया है. परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत उनके बेटे के की हत्या हुई है. पत्नी का किसी ओर के साथ अफेयर है और वह तीन से पांच बार घर से भी भाग चुकी है.


सीने में सटाकर मारी गोली


मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी 25 वर्षीय राजाराम यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां परिजन के पहुंचने के बाद लगातार दहाड़ मारकर परिजन रो रहें हैं. मृतक के सीने में हथियार सटाकर गोली मारी है जिससे एक ही गोली लगने के बाद उसकी जान चली गई. मौके पर उपस्थित परिजनों का कहना आपसी रंजिश के कारण पहचान के ही युवक ने हत्या की है जिसका नाम उजागर नहीं करना चाहते हैं. इधर, मृतक की पत्नी के किसी और से संबंध की भी बात आ रही हैं.  मृतक की मां खुल कर कह रही है की मेरे बेटे को मेरी बहु ने ही मरवाया है.


‘बहू ने बेटे को मरवाया’


मृतक राजा राम के भाई ने कहा कि मेरे भाई की हत्या हुई है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा. यह उसकी पत्नी की चाल हो सकती है. या फिर कुछ और भी हो सकता है. पुलिस जांच में ही सब सामने आएगा. राजाराम की मां ने कहा मेरे बेटे के साथ उसकी पत्नी नहीं रहना चाहती थी. वह अभी तक अपने घर से पांच बार भाग चुकी थी. जब वह छठी बार भागी तो मेरा बेटा लेने नहीं गया. हो सकता है उसी की चाल हो. उसी ने मेरे बेटे को मरवाया हो क्योंकि गलत लोगों के साथ मेरे बेटे के पत्नी के अवैध संबंध थे. एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार ने बताया अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें- Cricket ODI: Ishan Kishan ने शानदार उपलब्धि के बाद लिखा ये इमोशनल नोट, लोगों का इस प्रकार किया शुक्रिया अदा