Bihar Crime: नालंदा में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग में किशोरी की मौत, 5 राउंड चलीं गोलियां, छत से डांस देखती लड़की के सिर में लगी
Nalanda Harsh Firing: घटना दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव की है. किशोरी का नाम टुसी कुमारी बताया जा रहा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![Bihar Crime: नालंदा में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग में किशोरी की मौत, 5 राउंड चलीं गोलियां, छत से डांस देखती लड़की के सिर में लगी Bihar Crime:A Teenage Girl Death in Harsh Firing in Nalanda of Bihar ann Bihar Crime: नालंदा में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग में किशोरी की मौत, 5 राउंड चलीं गोलियां, छत से डांस देखती लड़की के सिर में लगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/1a7884f9aa9bc5b06f6e1b24ccb457381670132656562576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात एक बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके लगे. इस दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमें नाच देख रही एक बारह साल की बच्ची को गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. किशोरी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया. वहां से पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. बताया गया कि पांच राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली किशोरी के सिर में लग गई.
पटना ले जाने के दौरान मौत
मृतक किशोरी की पहचान दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीय पुत्री टुसी कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची को गोली लगने के बाद इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया. देर रात किशोरी को पटना रेफर कर दिया गया था. किशोरी को पटना ले जाने के दौरान हैं रास्ते में मौत हो गई. मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और जांच शुरू की. इधर, घटना के बाद गांव से कुछ लोग फरार हो गए हैं.
बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग
किशोरी के पिता वाले यादव ने बताया कि गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था. इस दौरान गांव में पहले खाना पीना हुआ. जैसे जैसे रात ढलती गई वैसे वैसे इस जन्मदिन का माहौल बनता चला गया. फिर बार बालाओं के डांस का इंतजाम भी कर दिया गया. घर के छत पर बेटी चढ़कर डांस देख रही थी. डांस देखने के दौरान अज्ञात व्यक्ति आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. लगभग पांच राउंड फायरिंग हुई होगी. एक गोली मेरी बच्ची के सिर में लगी जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
दीपनगर थानाध्यक्ष एस.के जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहीं पर फायरिंग हुई है. इसमें बारह वर्षीय बच्ची के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. बच्ची के परिजन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस बारीकी से जांच करते हुए पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Jehanabad: कुढ़नी उपचुनाव में जा रहे होमगार्ड जवान और नगर थाना की पुलिस में मारपीट, सड़क पर जमकर हंगामा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)